8 हजार से भी कम कीमत में  घर लाएं Infinix Smart 7  स्मार्टफोन, मिलेगी 6,000mAh की बैटरी 

इंफिनिक्स कंपनी ने भारतीय बाजार में एक नया एंट्री लेवल स्मार्टफोन Infinix Smart 7 लांच किया है। यह फोन उन यूजर्स के लिए काफी बढ़िया हो सकता है, जो नॉर्मल यूज के लिए फोन का इस्तेमाल करते हैं और उन्हें हाई पावर प्रोसेसर अथवा हाई क्वालिटी कैमरा की आवश्यकता नहीं है। इस फोन का इंटरफेस नॉर्मल है, हालांकि रैम अथवा बैटरी के मामले में यह फोन थोड़ा बेहतर है। 

तो आइए इस लेख में Infinix Smart 7 स्मार्टफोन में दिए गए सभी फीचर्स तथा स्पेसिफिकेशन के बारे में जानते हैं।

Infinix Smart 7 Phone Features 

इंफिनिक्स कंपनी ने इस स्मार्टफोन में 5MP का सेल्फी कैमरा, 6.6 इंच का एमोलेड डिस्प्ले और 267 ppi की ब्राइटनेस वाली पिक्सल डेंसिटी दी है, जिसके साथ आप लोगो को Unisoc Spreadtrum Spreadtrum SC9863A1 का प्रोसेसर मॉडल, 4GB रैम के साथ 3 जीबी का वर्चुअल रैम तथा 64GB का स्टोरेज सपोर्ट भी मिलता है।

इस फोन का डायमेंशन 75.63 × 164.2 × 9.37mm तथा वजन 207 ग्राम है, जिसमें Adaptor, Ejector Pin, Xclub Card, TPU Case, USB Type-C Cable, Quick Start Guide जैसे फीचर्स दिए गए हैं। 

Infinix Smart 7 Phone Camera 

इंफिनिक्स स्मार्ट 7 मोबाइल फोन के फ्रंट साइड में 5MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है तथा 

रियर साइड में ऑटो फोकस के साथ 13MP + (AI Lens) मिलता है, जिसमें डुअल एलईडी फ्लैशलाइट दी गई है, जो 1080p @ 30 fps FHD वीडियो रिकॉर्डिंग सपोर्ट के साथ आता है। यदि आप बेसिक फोटोग्राफी करना चाहते हैं, तो यह फोन आपके लिए एक बेहतर ऑप्शन हो सकता है। 

Infinix Smart 7 Phone Display 

इंफिनिक्स कंपनी ने इस स्मार्टफोन में 6.6 इंच का डिस्प्ले साइज दिया है, जिसमें 720×1612 पिक्सल का रेजोल्यूशन, स्क्रीन टू बॉडी रेशियों 84.5% तथा 120Hz टच सैंपलिंग रेट मिलता है, इसके अलावा इंफिनिक्स के इस फोन की ब्राइटनेस लेवल 500 निट्स तथा पिक्सल डेंसिटी 267 ppi की है।

Infinix Smart 7 Phone RAM And Storage 

इंफिनिक्स स्मार्ट 7 स्मार्टफोन में 4GB का रैम तथा 64GB का स्टोरेज दिया गया है, साथ ही फोन में 3GB का वर्चुअल रैम भी मिलता है तथा स्टोरेज को भी आप 2TB तक बढ़ा सकते हैं।

Infinix Smart 7 Phone  Processor

इंफिनिक्स स्मार्ट 7 स्मार्टफोन में Unisoc Spreadtrum Spreadtrum SC9863A1 चिपसेट मॉडल के साथ 1.6 GHz ऑक्टा कोर प्रोसेसर दिया गया है। यह फोन XOS 12 पर बेस्ड Android v12 ऑपरेटिंग सिस्टम पर कार्य करता है। फोन में दिए गए प्रोसेसर से आप हल्की-फुल्की गेमिंग कर सकते हैं, हालांकि अधिक गेम खेलने पर आपका फोन हैंग भी हो सकता है।

Infinix Smart 7 Phone Battery

इंफिनिक्स स्मार्ट 7 स्मार्टफोन में 6000mAh की Li-Po की बैटरी दी गई है, जो नॉन रिमूवेबल बैटरी होगी, हालांकि यहां पर आपको फास्ट चार्जिंग की सुविधा नहीं मिलेगी। फोन 1 घंटे में फुल चार्ज होता है, ऐसे में चार्जिंग के मामले में आपको थोड़ी समस्या हो सकती है। 

Infinix Smart 7 Phone Colour Options

इंफिनिक्स कंपनी ने इस स्मार्टफोन को Azure Blue, Night Black, Emerald Green कलर वेरिएंट में लांच किया है। 

Infinix Smart 7 Phone Connectivity

इंफिनिक्स स्मार्ट 7 स्मार्टफोन में 3.5mm का ऑडियो जैक, DTS Sound, Loudspeaker दिया गया है तथा कनेक्टिविटी के लिए USB Charging, Mass Storage Device, A-GPS जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स दिए गए हैं। 

Infinix Smart 7 Phone Sensors 

इंफिनिक्स स्मार्ट 7 स्मार्टफोन में आप लोगों को Ambient Light Sensor, E-Compass, Proximity Sensor, Gyroscope ( By Software) सेंसर मिलता है। 

Infinix Smart 7 Phone Price Details

इंफिनिक्स स्मार्ट 7 स्मार्टफोन की कीमत 9,999 रुपए है, लेकिन मौजूदा समय में फ्लिपकार्ट पर EOSS Special Deal चल रहा है, जिससे इस फोन पर 25% का छूट मिल रहा है। आप इस फोन को मात्र 7,499 रुपए में खरीद सकते हैं। 

इसके अलावा फ्लिपकार्ट एक्सिस क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने पर आपको 375 रूपए का छूट मिल सकता है, जिससे यह फोन आपको मात्र 7,124 रूपए में मिल सकता है, तो यदि आप भी इस फोन को खरीदना चाहते हैं, तो जल्द से जल्द फ्लिपकार्ट पर जाकर इस फोन का ऑर्डर बुक करें, क्योंकि ऑफर सीमित समय के लिए है।

Also Read –

Conclusion 

इस आर्टिकल में हमने आपको Infinix Smart 7 स्मार्टफोन में दिए गए फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के बारे में बताया है, साथ ही फोन के प्राइस और ऑफर के बारे में भी जानकारी दी है।

Related Posts

Leave a Comment