home page

108MP कैमरा और रिपेयरेबल डिजाइन के साथ ग्लोबल मार्केट में लॉन्च हुआ HMD Skyline स्मार्टफोन, जानें फोन की खूबियां

 | 
108MP कैमरा और रिपेयरेबल डिजाइन के साथ ग्लोबल मार्केट में लॉन्च हुआ HMD Skyline स्मार्टफोन, जानें फोन की खूबियां

HMD Skyline - स्मार्टफोन निर्माता कंपनी HMD ने 18 जूलाई 2024 को ग्लोबल मार्केट में एक नया स्मार्टफोन HMD Skyline लॉन्च किया है। एचएमडी का यह स्मार्टफोन रिपेयरेबल डिजाइन के साथ आता है, जिससे आप अपने घर पर ही इस स्मार्टफोन को रिपेयर कर सकते हैं। यह फोन दो कलर ऑप्शन तथा दो स्टोरेज वेरिएंट में आता है।

108MP कैमरा और रिपेयरेबल डिजाइन के साथ ग्लोबल मार्केट में लॉन्च हुआ HMD Skyline स्मार्टफोन, जानें फोन की खूबियां

इस स्मार्टफोन का डिजाइन काफी हद तक क्लासिक लूमिया 920 की तरह है‌, जिसमें 144 हर्ट्ज का रिफ्रेश रेट तथा गोरिल्ला ग्लास 3 का प्रोटेक्शन देखने को मिलता है। फोटोग्राफी के लिए इस स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है। फोन में तीन साल का सुरक्षा अपडेट तथा दो ओएस अपडेट दिया गया है।

HMD के इस फोन में iFixit सेल्फ रिपेयर किट का इस्तेमाल किया गया है, जिससे आप स्क्रीन को आसानी से बदल सकते हैं।

तो आइए इस लेख में HMD Skyline स्मार्टफोन के फीचर्स के बारे में जानते हैं। 

HMD Skyline Smartphone Camera, Display & Colour Features Detail 

एचएमडी स्काईलाइन स्मार्टफोन में 108MP प्राइमरी कैमरा के साथ 13MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा दिया गया है तथा फोन में 2x ऑप्टिकल जूम सपोर्ट के साथ 50MP का टेलीफोटो लेंस दिया गया है। फ्रंट में ऑटोफोकस के साथ 50MP पंच होल कैमरा मिलता है।

https://techvoxe.com/realme-10-pro/

एचएमडी के इस फोन में 6.55 इंच का स्क्रीन साइज, 144Hz का रिफ्रेश रेट तथा 1080×2400 पिक्सल रेजोल्यूशन दिया गया है, जो 1000 nits की ब्राइटनेस, 402 पीपीआई की पिक्सल डेंसिटी और HDR10 सपोर्ट के साथ आता है।

एचएमडी स्काईलाइन स्मार्टफोन Neon Pink, Twisted Black कलर ऑप्शन में उपलब्ध है।

HMD Skyline Smartphone Battery, Processor & Extra Features Detail 

एचएमडी स्काईलाइन स्मार्टफोन में 33W Fast Charging सपोर्ट के साथ 4600mAh की बैटरी दी गई है, जो 15W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट और 5W रिवर्स वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है। इस स्मार्टफोन में 2.4 GHz ऑक्टा कोर प्रोसेसर मॉडल के साथ क्वॉलकॉम स्नैपड्रेगन 7s जेन 2 चिपसेट दिया गया है, जो Adreno 710 ग्राफिक्स के साथ आता है। एचएमडी का यह स्मार्टफोन Android v14 ऑपरेटिंग सिस्टम पर बेस्ड है।

108MP कैमरा और रिपेयरेबल डिजाइन के साथ ग्लोबल मार्केट में लॉन्च हुआ HMD Skyline स्मार्टफोन, जानें फोन की खूबियां

एचएमडी स्काईलाइन स्मार्टफोन में 8GB RAM के साथ 128GB Storage दिया गया है। रैम को 8GB तथा स्टोरेज को 1TB तक एक्सपेंड किया जा सकता है। 

फोन में 3.5mm हेडफोन जैक तथा आईपी54 की रेटिंग दी गई है, जो धूल तथा पानी से फोन की सुरक्षा करता है, साथ ही स्मार्टफोन में साइड फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक का फीचर दिया गया है।

also read -

HMD Skyline Smartphone Price & Discount Detail 

एचएमडी स्काईलाइन स्मार्टफोन के 8GB RAM और 128GB Storage की कीमत 499 यूरो है, जो भारतीय रुपए में लगभग (45,620 रूपए) होता है तथा फोन के दूसरे वेरिएंट 12GB RAM और 256GB स्टोरेज की कीमत 599 यूरो है, जो भारतीय रुपए में लगभग 54,765 रूपए होता है।

यह स्मार्टफोन अभी भारत में लॉन्च नहीं हुआ है, ऐसे में हम भारतीय मार्केट में इस स्मार्टफोन के वास्तविक प्राइस तथा डिस्काउंट के बारे में पुष्टि नहीं कर सकते हैं।

https://techvoxe.com/vivo-v26-pro-smartphone/